वैलेंटाइन्स डे पर राशि के हिसाब से दे गिफ्ट

गुरुवार, फ़रवरी 04, 2016 0 Comments A+ a-

जीवन में सच्चा प्यार पाने के लिए व्यक्ति क्या क्या नही करता , सच्चा प्यार पाने के लिए व्यक्ति सब कुछ करने को तैयार रहते हैं। प्यार वह खुबसुरत एहसास है, जिसे बयान करने के लिए जुबान (जीभ) की जरुरत नही होती हैं। प्यार कभी भी, किसी को भी, किसी भी उम्र मे हो सकता हैं।
अधिकतर प्यार स्कुल (विद्यालय) या कालेज (महा विद्यालय) के समय में होता ह , स्कुल - कालेजो में होने वाला प्यार अधिकतर मात्र आकर्षण होता हैं। प्यार को कहीं तलाश नही किया किया जाता, वह तो व्यक्ति के अन्दर ही होता हैं और कभी किसी से पहली मुलाकात में ऐसा लगता है कि यह वही है जिसका इन्तजार था।

सच्चे प्यार के लिए ऐसे व्यक्ति का आपको जीवन आना जरूरी हैं, आपकी जिस पर पहली नजर पड़े और आप उसकी तरफ खिचने लगे, उसी के खयालो में खोनें लगे अौर आपका दिल किसी की नजर में बँध गया हैं तो समझ लेना कि आपको प्यार हो गया है ।

सच्चा प्यार पानें के लिए प्रेमी या प्रेमिका क्या नहीं करते, पंडित जी के पास जाते हैं, ओझा बाबा और यहाँ तक कि तांत्रिकों के पास भी चले जाते हैं। परन्तु वे जो उपाय बताते हैं वह इतनें कठिन होते हैं कि व्यक्ति कर नही पाता जबकि बताने वाले का यह दावा (चेलेन्ज) होता है कि इस उपाय से आप जो चाहोगे वो होगा इसलिए मैं द एस्ट्रो पॉईंट पर राशि के हिसाब से अपनें प्रेमी या प्रेमिका, पति अथवा पत्नि को उपहार क्या दें यह लिख रहा हूँ जिससे पाठकगण इसका लाभ उठा सके।


वैलेंटाइन्स डे पर राशि के अनुसार क्या दे गिफ्ट


(1) मेष राशि - इस राशि के युवक व युवतियां प्रातः 10:30 मि. से लेकर मध्यान्ह 12 बजे तक एक-दूसरे को प्रोपोज करें एंव लाल रंग का कोई गिप्ट दें तो दोनों में गहरा प्यार बना रहेगा।

(2) वृष राशि - प्रातः 9:44 मि. से लेकर 11:32 मि. तक आप प्रपोज करें तथा सिल्क रंग का उपहार दें तो सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बनी रहेगी।

(3) मिथुन राशि - आप लोगों के लिए प्यार का इजहार करने के लिए सबसे शुभ समय है- मध्यान्ह 12:12 मि. से 1:44 मि. तक और साथ में हरे रंग का गिफ्ट दें जिससे एक-दूसरे के प्यार में इजाफा होगा।

(4) कर्क राशि - इस राशि के युवक-युवतियां अपरान्ह 2:22 मि. से सांय 4:10 मि. तक एक-दूसरे को प्रोपोज करें एंव चमकीले सफेद रंग कोई उपहार भेंट करें जिससे आपसी प्रेम बना रहेगा।

(5) सिंह राशि - सिंह राशि वाले लोगों को अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रातः 9:12 मि. से लेकर 10:22 मि. तक। गुलाबी रंग का कोई गिप्ट देने से प्यार में सामंजस्य बना रहेगा।

(6) कन्या राशि - इस राशि वाले युवक-युवतियां प्रातः 11:10 मि. से 1:44 मि. तक अपने प्यार का इजहार करे एंव मैरून रंग का कोई गिफ्ट दें जिससें रिश्तों में मजबूती आयेगी।

(7) तुला राशि -इस राशि वाले युवक-युवतियां प्रातः 8:44 मि. से 10:20 मि. तक एक-दूसरें को प्रोपोज करें एंव कथई रंग का कोई उपहार भेंट करें तो समर्पण के भाव बनें रहेंगे।

(8) वृश्चिक राशि - इस राशि वाले युवक-युवतियां अपरान्ह 1:10 मि. से 3:44 मि. तक अपने प्यार का इजहार करे एंव गहरा लाल रंग का कोई गिप्ट दें तो एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे।

(9) धनु राशि - इस राशि वाले युवक-युवतियां प्रातः 10:50 मि. से 12:44 मि. तक एक-दूसरे को प्रापोज करें तथा आसमानी रंग का गिप्ट दें जिससे आपसी सद्भाव व प्रेम बना रहेगा।

(10) मकर राशि - इस राशि वाले युवक-युवतियां मध्यान्ह 12:10 मि. से 2:20 मि. तक अपने प्यार का इजहार करे एंव काले व नाले रंग से मिश्रित कोई गिप्ट देनें से प्रेम का बीज एक वटवृक्ष का रूप लेगा।


(11) कुम्भ राशि - इस राशि वाले युवक-युवतियां अपरान्ह 2:10 मि. से 4:14 मि. तक आप एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार कर सकते है तथा गहरे नीले रंग का गिप्ट प्रदान करें जिससें आपसी प्रेम व सौहार्द बना रहेगा।


(12) मीन राशि - इस राशि वाले युवक-युवतियां प्रातः 10:02 मि. से 12:30 मि. तक पीले व केसरिया रंग का कोई गिफ्ट आप-अपने प्यार का इजहार करेगें तो दोनों आपसी समझ व प्रेम बरकरार रहेगा।

दिल से या सच्चा प्यार हो तो नजरों और इशारों से ही पता चल जाता हैं। आपके अपने जीवन साथी या प्रेमी अथवा प्रेमिका को प्रसन्नता और आपको सच्चे प्यार की प्राप्ति हों यही मैं आशा करता हूँ।